कन्नौज जनपद में खाद की कालाबाजारी की खबर को कवरेज करने पहुंचे स्थानीय पत्रकार पर भड़के सचिव ने मोबाइल छीन लिया। वीडियो फोटो बनाते देख अभद्रता से पेश आने लगे। मोबाइल में फोटो वीडियो डिलीट कर बाद में पत्रकार को मोबाइल वापस कर दिया। स्थानीय पत्रकार ने इसकी शिकायत कन्नौज जिला अधिकारी से की। कन्नौज जिले के जसोदा कस्बा में किसान सहकारी समिति पर खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां किसान खाद को लेकर लाइन में लगकर घंटो इंतजार करते हैं। जब समय आता है तो खाद नहीं मिलती है। वही सुबह से ही गैर जनपदों की गाड़ियों में खाद भरकर किसान सहकारी समिति से रफू चक्कर हो रही है। खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानो की शिकायतों पर दैनिक दि ग्राम टुडे संवाददाता संतोष तिवारी किसान सहकारी समिति पहुंचे। जहां खाद की कालाबाजारी को देखते हुए उन्होंने फोटो वीडियो बनाई। इतने में फोटो खींचते देख सचिव सहित गुड्डू नाम के व्यक्ति ने संवाददाता का फोन छीन लिया। अभद्रता से पेश आने लगे। मोबाइल में खींची गई फोटो वीडियो डिलीट कर दिया। स्थानीय पत्रकार ने जब इसकी जानकारी सचिव को दी तब जाकर सचिन ने फोन वापस किया। फोन वापस करने से पहले खींची हुई फोटो वीडियो डिलीट कर दी। संवाददाता ने इसकी जानकारी कन्नौज जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ल को दी। जहां किसान खाद को लेकर डर-डर की ठोकरे खाता नजर आ रहा है। वही किसान सहकारी समिति पर चंद पैसों की लालच में खाद को गैर जनपद में लाद कर भेजा जा रहा है। किसानों के सामने खाद की समस्या बनी हुई है। वहीं अब देखना है खाद की कालाबाजारी रूकती है या पत्रकारों के साथ यूं ही सलूक किया जाएगा। जहां सरकार पत्रकारों की नए नियम व कानून बनाने की बात कर रही है। वही कर्मचारी पत्रकारों से उलझ कर अभद्रता से पेश आते नजर आ रहे है। अब देखना होगा क्या जनपद कन्नौज में खाद की कालाबाजारी यूं ही चलती रहेगी। या पत्रकारों पर यूं ही उत्पीड़न चलता रहेगा।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा