कन्नौज:दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का श्रामणेर/बौद्धाचार्य प्रशिक्षण शिविर सौरिख में समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

कन्नौज,दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की शाखा कस्बा सौरिख जिला कन्नौज (बुंदेलखंड) के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय श्रामणेर/ बौद्धाचार्य प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर आज आशा देवी महाविद्यालय सौरीख, जिला कन्नौज के विशाल सभागार में आयोजित विशाल बौद्ध महासम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के नाती एवं संस्था के ट्रस्टी/ राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आद भीमराव य अंबेडकर, विशिष्ट अतिथि आद प्रवीण निखारे (ट्रस्टी), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आद के पी सिंह हितेषी जी, राष्ट्रीय संगठक आद जय सिंह सुमन बौद्ध, उत्तर प्रदेश (पश्चिमांचल) के प्रदेश अध्यक्ष आद राजवीर सिंह बौद्ध, आद राजवीर सिंह सिद्धार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष (संस्कार पश्चिमांचल), प्रदेश सचिव पश्चिमांचल आद डॉक्टर किशोर सागर, शिविर उद्घाटन करता एवं बुंदेलखंड राज्य शाखा के अध्यक्ष आद सतीश निगम, प्रदेश कोषाध्यक्ष आद रामनरेश आजाद, प्रदेश कार्यालय सचिव आद प्रवीण कुमार सिंह, प्रदेश सचिव आद विनोद कुमार बौद्ध, प्रदेश सचिव आद आर डी बौद्ध, प्रशिक्षण शिविर आयोजन समिति (बुंदेलखंड) के अध्यक्ष आद तरुणकुमार बौद्ध, तीन बार के पूर्व विधायक कन्नौज आद अनिल कुमार दोहरे, बुंदेलखंड राज्य शाखा के अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में उपासक/ उपाशिकाएं शामिल हुए। तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम का मंगल आरंभ किया। सभी अतिथियों ने विशाल मंच पर उपस्थित श्रामणेर संघ को नमन किया तथा संघनायक से तीन शरण एवम् पांच सील गृहण किए। महासम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्नौज आद योगेंद्र कुमार अंबेडकर ने की एवं संचालन उत्तर प्रदेश (पश्चिमांचल) के प्रदेश अध्यक्ष आद राजवीर सिंह बौद्ध किया। बौद्ध महासम्मेलन में महिलाओं की अच्छी खासी उपस्थिति से गदगद होकर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आद भीमराव य अंबेडकर ने अपने संबोधन में जनपद कन्नौज में अति शीघ्र दिवसीय 10 दिवसीय धम्म उपासिका प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का सुझाव दिया जिस पर आयोजन समिति सभी पदाधिकारियों ने जिला में अतिशीघ्र महिला प्रशिक्षण शिविर आयोजन कराने का भरोसा दिया। विशाल महासम्मेलन को संबोधित करते हुए आद भीमराव अंबेडकर ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की समस्त जातियों के लोगों को बाबा साहेब की धम्मनीति के तहत बौद्ध धर्म स्वीकार कर अपने सभी मानवीय एवं संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने के का आह्वान किया। अन्य मुख्य वक्ताओं में ट्रस्टी आद प्रवीण निखारे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आद के पी सिंह हितैषी, राष्ट्रीय संगठक आद जय सिंह सुमन बौद्ध, पूर्व विधायक कन्नौज आद अनिल कुमार दोहरे, पूर्व ब्लाक प्रमुख आद महेंद्र सिंह निम आदि ने सारगर्भित विचार व्यक्त किए तथा स्थानीय लोगों ने दोबारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने में पूर्ण सहयोग का वचन दिया। सबबे सत्ता एवं सरणत्तय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम समापन के बाद मुख्य अतिथि के साथ राष्ट्रीय एवं बुंदेलखंड राज्य उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल के पदाधिकारियों का काफिला जनपद शाखा औरैया की तहसील बिधूना में आयोजित हो रहे दस दिवसीय श्रामणेर /बौद्धाचार्य, धम्म उपासिका प्रशिक्षण शिविर स्थल पर पहुंचे। सभी अतिथिगणों ने महापुरुषों एवं शिविरार्थी विशाल श्रामणेर संघ को तीन बार नमन किया एवं मुख्य अतिथि आद भीमराव यशवंतराव अंबेडकर ने शिविरार्थी श्रामनेरों का हालचाल जाना।