खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा एक 17 वर्षीय किशोर नीचे उतरते समय पांव फिसलने से रोटावेटर में फंस गया। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।बताते चलें कि कन्नौज जिले के थाना ठठिया के पैथाना गांव निवासी बबलू खान का 17 वर्षीय पुत्र रुस्तम अली मंगलवार की सुबह अपने खेत में धान की फसल काटने गया था।रुस्तम के खेत के निकट ही गांव के मोइन खान का भी खेत है। मोइन के खेत में ट्रैक्टर से जुताई का कार्य चल रहा था।अपने खेत पर कार्य करने के दौरान कुछ देर आराम करने के लिये रुस्तम पड़ोसी मोइन के खेत पहुंच गया और वहां खड़े ट्रैक्टर पर जा बैठा।थोड़ी देर बाद रुस्तम जैसे ही पुनःअपने खेत का काम निपटाने के लिये ट्रैक्टर से नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था,तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में फंस गया। चंद सेकेंड में ही रुस्तम का शरीर रोटावेटर में फंसकर घूम गया।दुर्घटना में उसकी कई हड्डियां तक टूट गई, जब तक ट्रैक्टर रुक पाता,तब तक रुस्तम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना पर किशोर के परिजन और ग्रामीणों के अलावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।आनन-फानन में रुस्तम के शरीर को रोटावेटर से बाहर निकाला जा सका।घटना के बाद जहां परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था,वहीं थाना पुलिस ने किशोर के शव को मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजनों के मुताबिक रुस्तम के पिता बबलू कानपुर में कपिला फैक्ट्री में काम करते हैं,और वहीं पर हैं।घटना की सूचना के बाद बबलू भी मौके पर पहुंचे।घटनाक्रम के दौरान मोइन के खेत में जिस ट्रैक्टर से कार्य हो रहा था,वो बाकी गांव के राजू कटियार का बताया गया है।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि रुस्तम ट्रैक्टर चलाना सीखना चाहता था,लेकिन हादसे का शिकार हो गया।बता दें कि मृतक रुस्तम के परिवार में पिता बबलू के अलावा तीन बेटियां और मां है।परिवार में इकलौता बेटा रुस्तम मां चांद बीबी और 12 वर्षीय छोटी बहन आफरीन के साथ गांव में रहता था।परिवार में बबलू की दो अन्य बेटियां मुस्कान और सना दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करती हैं। घटना की जानकारी के बाद परिवार के सभी सदस्यों का हाल बेहाल था।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा