कन्नौज : जिला जेल में मनाया गया शिक्षक दिवस का कार्यक्रम

जलालाबाद(कन्नौज) शिक्षक दिवस का कार्यक्रम स्कूल ,कॉलेज से लेकर जेल तक बड़े ही उत्साह तरीके से मनाया गया ।इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम और उत्साह बर्धन का कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया ।इसी मौके पर जिला जेल में भी शिक्षक दिवस का कार्यक्रम का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर लवली जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं रोटिरी क्लब के जिलाध्यक्ष उमाकान्त शुक्ला, अध्यापक मनोज कुमार कटियार को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निरक्षर बंदियो को साक्षर किये जाने का प्रयास कर रहे बंदी शिक्षकों को भी सम्मान-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा पदाधिकारियो शिक्षा के प्रति बंदी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया ।उन्होंने आने बक्तव्य में कहा कि शिक्षक व शिक्षा के बिना जीवन को सरल नहीं बनाया जा सकता और न ही जीवन को सही दिशा व दशा दी जा सकती है। अधीक्षक मो०अकरम खॉन ने सभी निरक्षर बंदियों को साक्षर किये जाने व उनकी सहायता करने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम के दौरान बंदी शिक्षकों में अति उत्साह दिखा। सचिव ने कारागार का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कौशल विकास केन्द्र में बन रही वस्तुओं को देखा ।कार्यक्रम के समापन के उपरान्त जेंल अधीक्षक द्वारा कारागार प्रशासन की तरफ से सचिव व रोटरी क्लब से आये हुये समस्त आगन्तुको का आभार प्रकट किया इस अवसर पर अधीक्षक अकरम खॉ, लवली जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाकान्त शुक्ला, विपिन मिश्रा, विवेक तिवारी, उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय, उर्मिला सिंह, कारापाल विजय कुमार शुक्ला, शिक्षाध्यापक श्री मनोज कुमार कटियार , पंकज कुमार उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment