कन्नौज : तस्कीन बानो पुत्री स्व. कैसर खां पत्नी इंजमामुल हक शीवू निवासी ग्राम मलगई थाना ठठिया ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र

तस्कीन बानो पुत्री स्व. कैसर खां पत्नी इंजमामुल हक शीवू निवासी ग्राम मलगई थाना ठठिया ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह 4 दिसम्बर 23 को सौरिख थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी इंजमामुल हक़ उर्फ़ शीबू उर्फ़ फरान पुत्र मोहम्मद आरिफ के साथ इस्लामी रीति-रिवाज से हुआ था। परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर विदा किया था,लेकिन उससे ससुराली जन संतुष्ट नहीं थे।पति शीबू और सास मुन्नी बेगम, ससुर आरिफ, देवर अज़ान, ननद शीबा आदि के द्वारा प्रार्थिनी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताणित किया जाने लगा। साथ ही पति उड़ीसा के कटक की रंजीता मल्लाह के साथ भी पूर्व में शादी कर चुका है। प्रार्थिनी पर हुई अपराधिक मामले की घटना पर थाना सौरिख में एक मुकदमा अपराध संख्या 372/24 पंजीकृत करवाया गया है,लेकिन स्थानीय होने का लाभ और मुकदमा उपरोक्त के विवेचनाधिकारी के साथ सांठगांठ के चलते आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं, और उनके द्वारा प्रार्थिनी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही आरोपी ससुराली जनों द्वारा उसे व उसके परिजनों की हत्या की धमकी दी जा रही है। प्रार्थिनी के मुताबिक उसके पिता का इंतकाल हो चुका है और माता दिव्यांग हैं।पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले को संज्ञान में लेते हुए विवेचनाधिकारी को बदलने की मांग उठायी है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment