कन्नौज: सुभासपा जिलाध्यक्ष ने कब्जा मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी से की मुलाकात

छिबरामऊ। सुभासपा जिलाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया एवं जांच कर कर जल्द निस्तारण कराने के लिए भी कहा। बुधवार को तहसील छिबरामऊ परिसर में पहुंचकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह यादव ने उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी से मुलाकात की एवं ग्रामीण क्षेत्रों कि आवास शौचालय सड़क नाली व गंदगी जैसी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने की बात कही। इसी के साथ जिलाध्यक्ष ने तालग्राम ब्लॉक के ग्राम मलिकपुर में स्थित जल निगम के टंकी हेतु निर्धारित मार्ग को कब्जा मुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया, बताया कि जलापूर्ति के लिए जल निगम द्वारा टंकी का निर्माण कराया गया था तथा टंकी पर जाने हेतु एक मार्ग को भी प्रसाशन द्वारा चिन्हित किया गया था जिसे कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है, जिस पर उप जिलाधिकारी ने नायक तहसीलदार के द्वारा जांच कराकर कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रमुख महासचिव पुष्पेंद्र सिंह राठौर, जिला महासचिव अरविंद कुशवाहा, जिला सचिव प्रवीन उर्फ रिंकू तिवारी मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment