हसेरन। खेत में खाद फेकते समय आवारा अन्ना पशु ने किसान पर हमला कर दिया। अन्ना साड के हमले से किसान घायल हो गया। आनंन-फानन में उपचार के लिए हसेरन ले गए। चिकित्सक न मिलने पर घर के लोग तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए। हसेरन के धम्मापुरवा गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश अपने ही खेत में खाद फैला रहे थे। तभी उधर से आवारा पशु अन्ना साड ने किसान पर हमला बोल दिया। आवारा पशु के हमले से किसान मनोज कुमार घायल हो गए। घर के लोगों ने पहुंच कर घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से हसेरन सीएचसी ले आए। एंबुलेंस कर्मियों ने हसेरन में ही छोड़ दिया। चिकित्सक न मिलने पर घर के लोग बाइक पर बिठाकर तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा होना व चिकित्सक न होने की बात कही। इस संबंध में हसेरन चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश निर्मल से बात की तो उन्होंने बताया डॉक्टर पवन वर्मा की तैनाती 24 घंटे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ही कमरे में रहकर मरीजों को देखने का काम करते हैं ।कोई काम से कहीं गए होंगे होने की बात कही।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा