कन्नौज। जिले में मच्छर मारने की अगरबत्ती के कारखाने में दो महिला कर्मियों की मौत के मामले में परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिला है। मामले का संज्ञान लेते हुए रविवार को राज्यमंत्री असीम अरुण ने रविवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और प्रदूषण विभाग अपना काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कारखाना मालिक के खिलाफ लेबर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह घटना सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के गदनपुर बड्डू मोहल्ले में स्थित देवांश ट्रेडिंग कंपनी में हुई। जानकारी के अनुसार, चार महिलाओं की हालत अचानक बिगड़ गई थी, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।मकरंदनगर चौकी प्रभारी सुभाषचंद्र ने कारखाना मालिक मृदुल अग्निहोत्री उर्फ आशू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि कारखाने में असावधानी और लापरवाही बरतते हुए मच्छर मारने की अगरबत्ती की पैकिंग की जा रही थी, जिसके कारण जहरीले केमिकल से महिलाओं की हालत बिगड़ गई। हालांकि, इस मामले में कुछ लोग लेनदेन के माध्यम से इसे रफादफा करने की कोशिश कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार,मृतकों के परिजनों और पुलिस को पैसे का लालच दिया जा रहा है।यह चिंता का विषय है कि घटना के 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कारखाना मालिक को गिरफ्तार नहीं किया है।मंत्री के आश्वासन के बाद परिवारों को अब उम्मीद है कि उचित कार्रवाई होगी।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा