कन्नौज : शिक्षा के साथ साथ तकनीकी क्षेत्र में भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा को प्राप्त हुई एक और उपलब्धि ?

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के छात्र शिक्षा, खेलकूद के साथ-साथ तकनीकी क्षेत्र में भी अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित करते रहते हैं। इस वर्ष विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी क्षेत्र में भी कीर्तिमान स्थापित किया। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान अटल टिंकरिंग लैब इनोवेशन प्रदर्शनी के अंतर्गत टेक्थोंन 24 में विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाया गया। AI पावर सेंसर रोबोट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर हुआ। इस प्रोजेक्ट को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा की अटल टिंकरिंग लैब में कक्षा 9 के छात्र यशवर्धन राठौर और आदर्श कुमार के द्वारा बनाया गया। यह रोबोट ह्यूमन सेंसर पर आधारित है जिसमें AI वॉइस कमांड का भी फंक्शन दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का प्रदर्शन टेक्थोंन 24 नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होगा। इससे पूर्व सितंबर माह में छात्रों के द्वारा बनाए गए कूड़ा निस्तारण कर बिजली बनाने के प्रोजेक्ट काभी चयन राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है। AI पावर रोबोट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन विद्यालय की तकनीकी क्षेत्र में दूसरी उपलब्धि है। यह दोनों प्रोजेक्ट आगामी नवंबर माह में हरी नगर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम टेक्थोन 24 में प्रदर्शित किए जाएंगे। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्रा व प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान की और छात्रों की उपलब्धि पर कहा कि यह हमारे छात्रों के समर्पण सृजनात्मक एवं क्रियाशीलता का परिणाम है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा