कन्नौज : कच्चे मकान की छत गिरी , मलबे में दवा गृहस्थी का सामान , पॉलिथीन डाल कर रहने को मजबूर परिवार ?

हसेरन । लगातार हुई रिमझिम बारिश से कच्ची मकान के लिए आफत बनी हुई है। कच्चे मकान भर भरा कर गिर रहे हैं। परिवार अपने बच्चों के साथ घर के बाहर लेटा हुआ था । तभी अचानक आज रात कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में गृहस्थी का सामान दब गया। परिवार बाल बाल बच गया। मकान गिरने से पहले ही उसने इसकी शिकायत क्षेत्रीय लेखपाल की थी। लेकिन लेखपाल ने आकर कच्चा मकान गिर जाए की बात कह कर वहां से चले गए। पीड़ित परिवार खुले आसमान की छत के नीचे रहने को मजबूर दिखाई दे रहा है। आर्थिक सहायता तो दूर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हसेरन विकासखंड क्षेत्र के आलम शाह का पुरवा गांव निवासी वेद प्रकाश पुत्र लल्लू अपना और अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी कर करते हैं। मकान कच्चा बना हुआ है। सोमवार की बीती रात मकान की छत अचानक गिर गई। धड़ाम की आवाज सुन घर के लोग उठ बैठे। जिसमें परिवार का चारपाई कपड़ा एक बोरी अनाज दब गया। परिवार के लोगों ने मालवी में दबे गृहस्थी की समान को बाहर निकाला। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का काम हो रहा है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे परिवार हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। पक्की आवास के लिए सूची बनाकर भेजी जाती है । लेकिन वास्तविक पात्र को पक्का आवास नहीं मिल पाता है। पत्नी हेमलता ने बताया सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ हम तक नहीं पहुंचा। तीन बच्चे हैं। जिसमें दो बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। आज रात कच्चे मकान की छत गिरने से परिवार पॉलिथीन डालकर रहने को मजबूर दिख रहा है। अब देखना होगा की पीड़ित परिवार को किस तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रतीराम से बात की तो बताया प्रधानमंत्री आवास को लेकर सर्वे चल रहा है। इनकी जांच कर आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की बात कही।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा