कन्नौज :पाइप लाइन बिछाने को खोद दीं सडक़ें, दुरुस्त करना भूल गए ठेकेदार

कन्नौज। ठठिया ग्राम पंचायत बहसुईया में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाया जाना है। इसके लिए पाइप लाइन डालने को सड़कें खोदी जा रही हैं। इसके चलते लोगों को काफी समस्या हो रही हैं। ठेकेदार पाइप लाइन डलवाने के बाद सड़कों की मरम्मत करना ही भूल गए। इसके कारण राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों की दशा न सुधारने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में अधिक परेशानी हो रही है।अधिकारियों को बताया फिर भी सुनवाई नहीं हो रही
बहसुईया गांव के ग्राम मनोज यादव ने बताया कि कई बार कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी को अवगत कराया गया पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई।कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी दी गई है कि वह सड़क को पाइप लाइन के लिए खोदें तो उसे पहले की तरह ही सही करके दें ग्रामीणों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा