कन्नौज : डकैती सरगना विवेक पर 25 हजार का इनाम , पुलिस मुठभेड़ में दो साथियों के साथ गिरफ्तार

कन्नौज।थाना ठठिया क्षेत्र के अलियापुर गांव के सामने खैरनगर मार्ग पर शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान में लगी पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई। एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश गिरोह का सरगना बताया गया है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये बदमाश जहां ठठिया थाना क्षेत्र के बस्ता और फतुआपुर गांव में पड़ी डकैती की वारदात में भी शामिल थे, वहीं इन शातिर बदमाशों पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से नकदी, जेवरात और बाइक बरामद की है। शनिवार की देर रात दो बजे के करीब पुलिस संदिग्धों की तलाश में खैरनगर मार्ग पर आलियापुर गांव के सामने वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान रात दो बजे के करीब एक बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस को देख बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया,तो पुलिस ने भी इन बाइक सवारों का पीछा किया, लेकिन इस बीच बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और बाइक सवारों के मध्य हुई जवाबी फायरिंग में एक बाइक सवार को गोली लगी, जबकि दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल में सामने आया, कि जिन बाइक सवारों से पुलिस की मुठभेड़ हुई वो शातिर किस्म के बदमाश हैं। इनमें गिरोह के सरगना बिबेक उर्फ पिंकू पुलिस की गोली से घायल हुआ है। इसके दो अन्य साथी कृष्णा और हंसू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाश हरदोई जिले के नानागंज झाला के बताये गये हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाश बीती तीन सितंबर को ठठिया थाना क्षेत्र के बस्ता और फतुआपुर में पड़ी डकैती की वारदात में भी शामिल थे। इन बदमाशों में सरगना विवेक पर 25 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा था। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, इस गिरोह के दो अन्य बदमाश पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के कब्जे से एक बाइक,13 हजार रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र जेवरात भी बरामद किये हैं।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment