ग्राम मझपुरवा में दो पक्षों में चल रहे भूमि विवाद को लेकर सोमवार को नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया और विवादित भूमि की पैमाइश कर हो रहे निर्माण को बैध ठहराया जब कि दूसरे पक्ष ने राजस्व कर्मी पर रिश्वत मांगने सहित साठ गाँठ कर अवैध निर्माण करवाकर भूमि पर जबरन कब्जे का करने का आरोप लगाया।।
ग्राम मझपूर्वा निवासी अतीक व अफरोज के बीच मझपूर्वा- इंदिरा नगर संपर्क मार्ग पर स्थित भूमि को लेकर पिछले दिनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनों पक्ष भूमि पर अपना-अपना दावा ठोक रहे थे इसी बीच रविवार को एक पक्ष ने विवादित भूमि पर एक साथ कई मिस्त्री व लेवर लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसका विरोध करते हुए दूसरे पक्ष में राजस्व कर्मियों पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया था जिसके बाद सोमवार को नया तहसीलदार भारत कुमार मौर्य व कानूनगो कौशलेंद्र दुबे राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर पैमाइश कराई जिसमें नायब तहसीलदार ने यह बताया की जो पक्ष भूमि पर निर्माण करवा रहा है उसी की भूमि है जबकि दूसरे पक्ष की भूमि दूसरा पक्ष भूमि का कुछ अंश बेच भी चुका है और अब निर्माणाधीन भूमि पर अपना दावा जता रहा है जो कि गलत है उधर दूसरे पक्ष के अतीक व तारीक ने राजस्व कर्मी द्वारा 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और उसका कब्जा करवा देने का आरोप लगाया है दूसरे पक्ष का कहना है कि वह गरीब है और इतनी बड़ी रकम नही दे सकते इसलिए साठगाँठ कर दूसरे पक्ष से मोटी रकम लेकर जबरन कब्जा करवा दिया है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा