कन्नौज : ब्लॉक परिसर में रवि गोष्ठी का आयोजन

सौरिख ब्लॉक परिसर में रवि गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों को फसल संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। रबी कृषि निवेश मेला एडीओपीपी राकेश चंद्र ने कहा कि आज हमे खेती करने के तरीकों में नई तकनीकों का प्रयोग करना होगा। तभी हम कृषि उपज में गुणात्मक लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने किसानों को समझाते हुए कहा कि ज्यादा उर्वरक या दवाओं का प्रयोग जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है। इसलिए हमे मिट्टी की जांच एवम संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करना होगा । रत्नेश कुमार दुबे ने प्रमाणित बीज बोने के तकनीकी तरीको के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी । राज बहादुर सिंह ने फसलों की जानकारी के बारे में कृषि रक्षा ईकाई से समय समय पर जानकारी लेते रहने का आवाहन किया। इस अवसर पर सौरिख प्रभारी राजेश कुमार , कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अनूप कुमार, तकनीकी सहायक सतीश कुमार, हरिश्चन्द्र, श्यामा चरण राजपूत ,भानु प्रताप सिंह, निर्भय त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा