कन्नौज : ग्रैंड पैरेंट्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन , बच्चों के कार्यक्रम देख लोगों ने की सराहना ?

शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में ‘‘ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे‘‘ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी विद्यालय प्रबंधनतंत्र ने कार्यक्रम को भव्यता के साथ न सिर्फ आयोजित किया, बल्कि समाज को संगठित परिवार में रहने की सीख दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन सरोज पाठक,स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार और प्रधानाचार्य अचिंतो आरके पौल के द्वारा दीप प्रज्जवलन,माल्यार्पण तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों दादा-दादी, नाना-नानी का पूरी भव्यता के साथ स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रज्जवलन माँ शारदे को फूल-माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में शंख वादन,सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से बड़े ही भाव भरे शब्दों से स्वागत किया तथा अगले क्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा ‘‘मेरा जूता है जापानी‘‘ गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया। आधुनिकता भरे युग में ‘कजरी लोक गीत‘ के माध्यम से बच्चों ने अपने भाव को व्यक्त किया।तो वहीं ‘‘रै गिरी नंदिनी‘‘ गीत पर सोलो डांस पर बच्चों ने छटा बिखेर दी, लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम मुख्य रूप से दादा-दादी,नाना-नानी के स्वागत का था।इस विषय पर बच्चों ने बड़ा ही भाव भरा गीत प्रस्तुत कर सभा में बैठे सभी जनों के भाव को उमड़ने पर मजबूर कर दिया।तो ‘‘एक प्यारा सा गांव, पीपल की छांव‘‘ गीत पर भी लोग ताली बजाने को बाध्य हो गये।विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। संयुक्त परिवार टूटकर एकाकी परिवार में परिवर्तित हो गया है।

जिसमें परिवार के वृद्धजनों की उपेक्षा होती है। इस विषय पर बच्चों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर पूरे भाव को समर्पित कर दिया। जिसे देख लोगों की आँखों से अश्रु आने से नहीं रुक सके।कार्यकम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें, सहायक-सहायिकायें,चालक-परिचालक का योगदान रहा तथा मंच का संचालन रेनू दुबे एवं नेहा पटेल ने किया। विशेष रूप से इस पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के वरिष्ठ संमन्वयक विकास शर्मा तथा रेनू नायक के द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य आरके पाल के द्वारा कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के सहयोग की प्रांसा कर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष सरोज पाठक ने कहा कि घर के बुर्जुग भगवान का रूप होते है।स्कूल में किताबी ज्ञान के साथ ही बच्चों को सामाजिक और पारिवारिक एकता की भी महत्वा बतायी जाये।शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल बच्चों को हर बेहतर से बेहतर संस्कार देकर उन्हे समृद्विपूर्ण बना रहा है।इसके लिये यहां के प्रबंधक सुनील कुमार और सभी शिक्षकगण बधायी के पात्र है।प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन को करने का हमारा उदेदश्य साफ है । कि बच्चे अपने माता-पिता ही बल्कि पूरे परिवार के प्रति समर्पित रहे।बच्चों को परिवार के हर सदस्य के प्रति गहरा जुडाव बना रहे। निदेशिका प्रियंका पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में कक्षा 12 के मेधावी आकृति वर्मा, रितिक कटियार, खुशी कटियार, कक्षा-10 के मेधावी भाव्या दुबे, अंवतिका सिंह, पारस मिश्रा को सम्मानित किया।इसके अलावा शिक्षिका निधि तिवारी, शिक्षक सर्वेश श्रीवास्तव,शिक्षक मो.अतर व कर्मचारी मोहम्मद मोहसीन, राजू राठौर तथा महेंद्र सिंह म कुशवाहा को सम्मानित किया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा