हसेरन कस्बा के रामलीला मैदान में 2 अक्टूबर को पृथ्वी पूजन के साथ 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीलाओं का मंचन होगा। कस्बा में रामलीला की शुरुआत आजादी से पहले हुई। सन 1940 में स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी हरिदत्त शर्मा ने गांव की संभ्रांत लोगों के साथ रामलीला की कार्य स्थापना की। सन 1941 में नवरात्र से कार्यक्रम की शुरुआत 15 दिवसीय कार्यक्रम के साथ हुई। तब से लेकर आज तक रामलीला मैदान में रामलीला का कार्यक्रम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पृथ्वी पूजन के साथ रामलीला मेले का आयोजन होगा। करीब 83 वर्षों से परंपरा चली जा रही है। मेले का आयोजन 84 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। रामलीला मेला अध्यक्ष महावीर गुप्ता , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र शाक्य , गोपाल चंद्र गुप्ता दीपांशु मिश्रा , लीला अध्यक्ष मन्नालाल रावत , राजेंद्र भदौरिया दीपक चौहान आदि। रामलीला 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक कार्यक्रम चलेगा। पृथ्वी पूजन के साथ शिव बारात , राम जन्म से लेकर सीता हरण , मेघनाथ वध , रावण वध तक की लीला का कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा