कन्नौज: सज गया पंडाल आ गए गोरी के लाल

कन्नौज। गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज शनिवार से हो गया है। कन्नौज जिले के ग्राम जनेरी में बप्पा के स्वागत के लिए पंडाल सज चुके हैं। इनमें शनिवार से पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। सुबह शाम भगवान गणेश जी की आरती वंदना कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है जो लगातार 10 दिन तक चलेगा। बुधवार की पूर्व संध्या पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान गणेश जी की आरती में सम्मिलित हुऐ। पंडित राकेश पाण्डेय ने बताया कि हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विद्या-बुद्धि, विवेक का प्रदाता, विघ्न-विनाशक, मंगलकारी, रक्षाकारक, सिद्धिदायक तथा समृद्धि का देवता माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है।कि भगवान गणेश का पूजन करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं। इस मौके पर प्रधान संजय कटियार , अनिल कटियार , आशू कटियार , शिवम , छोटे , अविशांत , आदित्य , राहुल, विनय , असीस राजा , निर्मल और संजू, भगवान की आरती में सम्मिलित रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment