कन्नौज। भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून की जलज परियोजना सहायक रमा तिवारी के नेतृत्व मे कन्नौज जनपद की ग्राम पंचायत गंगधरापुर के राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज मे पेंटिंग प्रतियोगियता का आयोजन किया गया। जिसमे पांच विद्यलायो के सौ छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जलज परियोजना सहायक रमा तिवारी ने बताया की जलज परियोजना के प्रोजेक्ट साइंटेस्ट सौरभ गवन के निर्देशन् एवं प्रोजेक्ट एसोशियेठ अंजना मार्गदर्शन में कन्नौज के के सी एन इंटर कालेज मे वन्य जीवो के संरचण एवं जलीय जीवो के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर के बीच वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। जिसमे सामन्य जन मानस के साथ -साथ विधालयो के छात्र छात्राओं को भी जलीय जीवो के संरक्षण हेतु जागरूक किया जा रहा हैं। परियोजना सहायक रमा तिवारी ने छात्र छात्राओ को जैव विविधता जागरूक करते हुए कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे । पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने हेतु लोगो को जागरूक करे ,पेंटिग प्रतियोगियता कराने का उदेश्य ही है।पर्यावरण एवं जीव जंतुओ का संरचन करना ।तथा उनके प्रति जागरूक करना ।इस अवसर पर विधायलय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ,अध्यापक अतुल अवस्थी ,देबर्षि ,फिल्ड असिस्टेंड शबान खान ,गंगा प्रहरी हरिनिवास आदि लोग मौजूद रहे ।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा