कन्नौज: सोमवार की सुबह तिर्वा क्षेत्र के गांव ललकियापुर्वा गांव में लगे एक डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में धुआं निकलने के साथ ही आग लग गई

कन्नौज, ।सोमवार की सुबह तिर्वा क्षेत्र के गांव ललकियापुर्वा गांव में लगे एक डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में धुआं निकलने के साथ ही आग लग गई।आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।बताते चलें कि बीते दोनों हुई बरसात के कारण तिर्वा नगर सहित गांव में बिजली व्यवस्था का हाल बुरा है।कस्बे में जहां भारी कटौती और फाल्टों के बीच बिजली मिल पा रही है,वहीं गांव में तो दो-दो दिनों तक लाइट के दर्शन तक नहीं हो रहे हैं।बिजली कर्मी लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हैं,इसके बाद भी फाल्टों के बीच बिजली मिल पा रही है।सोमवार को सुबह तिर्वा क्षेत्र से लगे गांव ललकियापुर्वा में जब बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो गांव की सड़क पर लगे एक बिजली बॉक्स में अचानक आवाज के साथ धुआं उठना शुरू हो गया। देखते ही देखते बॉक्स के निकट ही आग लग गई।आसपास के ग्रामीणों ने जब बिजली बॉक्स में आग लगी देखी तो सब स्टेशन बिजली घर पर सूचना दी गई।काफी समय बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई।जिसके बाद बिजली कर्मी गांव पहुंचा।बॉक्स की मरम्मत की जा रही थी।फिलहाल बिजली आपूर्ति खबर लिखे जाने तक बाधित थी।वहीं तिर्वा नगर में भी जलूस को लेकर बिजली आपूर्ति बंद रही।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा