कन्नौज: ओमनी कार बनी आग का गोला , आग बुझाने पर ली राहत की सांस

कन्नौज । डेंटिंग पेंटिंग करते समय अचानक ओमनी कार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।ओमनी कार आग का गोला बन गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर जल रही ओमनी पर मिट्टी , पानी इत्यादि डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।आग बुझाते समय मिस्त्री दुकानदार झुलस गया। जिसे उपचार के लिए ले गए। जहां गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया।कस्बा हसेरन के खढनी रोड स्थित शर्मा ऑटो पार्ट की दुकान पर लखन पुत्र राम प्रताप अपनी ही दुकान पर ओमनी में डेंटिंग पेंटिंग का काम कर रहा था।पेसे मैकेनिक है।अपनी ही दुकान पर अपनी ही ओमनी कार को नए सिरे से बनाने का काम कर रहा था। पुरानी ओमनी पर डेंटिंग पेंटिंग करते समय अचानक शार्ट सर्किट होने से ओमनी में आग लग गई।आग की लपटो को देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।आनंन-फानंन में लोगों ने आग बुझाने का काम किया।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची।स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ किसी तरह ओमनी कार में लगी आग पर काबू पाया।आग पर काबू पाते ही लोगों ने राहत की सांस ली।आसपास के लोगों ने बताया ओमनी कार में भयंकर आग लगी थी। यदि आग पर काबू न पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।आग पर काबू पाते ही बड़ा हादसा टल गया।चौकी प्रभारी ने लखन को उपचार के लिए हसेरन सीएचसी ले गए। जहां सांस लेने में आ रही दिक्कत को लेकर उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा