कन्नौज:जन सुनवाई का फर्जी निस्तारण कर रहे अधिकारी!

जलालाबाद -सीएम योगी के द्वारा चलाया जाने वाला जनसुनवाई पोर्टल अब मजाक सावित हो रहा है जिसमे अधिकारियों के माध्यम से फर्जी तरीके से निस्तारण किया जा रहा है।कस्वे में टहल रहे गौवंश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हुए है ।ग्रामीण जब अपनी शिकायत प्रधान या सचिव से करते तो तब उनकी किसी प्रकार से कोई सुनवाई नही होती है और फिर जब उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये गए सीएम पोर्टल पर कार्यवाही की आस लगाते है तब वहाँ से भी वह खाली हाथ लौट आते है।सीएम पोर्टल अब ग्रामीणों की आस पर खरा नही उतर रहा है अधिकारियों की उदासीनता ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है अधिकारी कार्यालय में बैठकर महज शिकायत पर अब बस खाना पूर्ति कर रहे है और ग्रामीण शिकायत की सुनवाई की आस में दर दर भटक रहे है ।मामला कस्वा जलालाबाद का ही है जहाँ पर कस्वा निवासी सचिन पाठक के द्वारा गौवंश को लेकर 5 सितंबर को शिकायत की गई थी जिसमे उन्होंने लिखा था कि वह आवारा पशुओं से काफी परेशान है उनकी फसल को नुकसान कर रहे है और वह उन्हें पकड़वाना चाहते है लेकिन अधिकारियों ने कार्यालय में बैठकर ही निस्तारण कर दिया कि गाँव मे गौवंश नही पाया गया।समस्या के निस्तारण के बाद युवक ने कई एक जगह की फोटो को सोशल मीडिया पर वारयल किया है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment