कन्नौज: शौचालय आवंटन में खेल अपात्रों को आवंटित कर रहे अधिकारी

जलालाबाद ग्राम कई बर्षो पहले ओडीएफ हो चुका है। उसके बाबजूद शौचालय निर्माण की प्रक्रिया जारी है । आवेदक शौचालय के लिए आवदेन करते है। जिससे उन्हें शौचालय मिल सके और स्वच्छ भारत मिशन में जुड़ सके। ऐसे में प्रधान व सचिव की मिलीभगत से कई अपात्र ब्यक्तियो को शौचालय का आवंटन किया जा रहा है। और पात्र ब्यक्तियो को शौचालय के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है । ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ऐसे अपात्रों को शौचालय बाँट रहे जो नियमानुसार हकदार ही नहीं थे। यही नहीं ऐसे ब्यक्तियो को शौचालय का आवंटन किया गया है। जिनके नाम शौचालय पहले आवंटन हो चुका है और मौजूदा समय मे उनके बने हुए भी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में कुल 38 -40 लोगो को स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय आवंटित किए गए है। जिनमे से कई ब्यक्ति अपात्र की श्रेणी में है । ग्रामीणों ने दावा किया कि कई ब्यक्ति अपात्र की श्रेणी में है उसके बाबजूद उन्हें आवास का आवंटन किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सहायक के द्वारा इन शौचालय का घर घर जाकर निरीक्षण किया गया लेकिन जो पात्र ब्यक्ति थे वो इससे अछूते रह गए । ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि कुल 144 ब्यक्तियो के द्वारा शौचालय के लिए आवेदन किया गया था जिसमे से पात्र लोगो की अभी पूर्ण जानकारी नहीं है। और अभी पात्र ब्यक्तियो की जांच चल रही है। जिन लोगो को पात्रता की श्रेणी में रखा गया है। उनका पुनः सत्यापन कराया जायेगा। यदि सूची में कोई अपात्र ब्यक्ति शामिल है तो उसका नाम सूची से हटा दिया जायेगा ।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment