तिर्वा। त्योहारों के मद्दे नजर कस्बा तिर्वागंज की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टीएसआई अरशद अली चिलचिलाती धूप में भी लगातार सड़कों पर ही नजर आ रहे हैं।उनकी मेहनत से काफी हद तक यातायात व्यवस्था में सुधार भी दिखाई दे रहा है। टीएसआई के द्वारा की जा रही मेहनत की वजह से ठठिया चौराहा,गांधी चौराहा के आसपास लगने वाला जाम में राहत भी दिखाई दे रही है। इस समय उनका ध्यान नाबालिग एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर लगा रखा है। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा रविवार को चेकिंग की गई,चेक करने पर एक स्कूटी चालक नशे की हालत में स्कूटी चलाते हुआ मिला।टीएसआई द्वारा उसका चालान एमवी एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत कर जुर्माना अधिरोपित किया। वही नाबालिग द्वारा ई रिक्शा चलाने पर कई रिक्शों को कोतवाली में खड़ा करा दिया और उनके परिवारजनों को बुला कर उनको हिदायत करने के बाद रिक्शे को परिजनों के सुपुर्द किया गया।टीएसआई ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि किसी भी दशा में नाबालिक को वाहन न चलाने दे।टीएसआई की मेहनत का असर भी कस्बे में दिखाई दे रहा है कस्बे वासियों को जाम से काफ़ी हद तक निजात भी मिल रहा है।वही कस्बा वासी टीएसआई के द्वारा की जा रही मेहनत की प्रशंसा करते भी दिखाई दे रहे हैं।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा