कन्नौज। कन्नौज जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव द्वारा नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म की घटना में गिरफ्तार नवाब के भाई वीरपाल यादव उर्फ नीलू और दुष्कर्म में सहयोगी आरोपी बुआ पूजा तोमर की पुलिस द्वारा मांगी गई दो दिन की रिमांड पर 09 सितंबर को विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अलका यादव ने फैसला सुरक्षित किया था जिसके बाद मंगलवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने फैसला सुनाते हुए पांच शर्तों के साथ आरोपी नीलू यादव व बुआ पूजा तोमर की पांच घंटे की रिमांड स्वीकार की है।
यह जानकारी देते हुए आरोपी पूजा तोमर के अधिवक्ता भूपेंद्र तोमर ने बताया कि 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे से चार बजे तक पुलिस रिमांड में ले जाकर पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान आरोपी पक्ष के अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।
श्री तोमर ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस किसी प्रकार की शारीरिक, थर्ड डिग्री से प्रताड़ित नहीं किया किया जायेगा। रिमांड के आदेश में यह भी कहा गया है और पूरी रिमांड के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी जिसे न्यायालय में दाखिल भी किया जायेगा।
पुलिस द्वारा दुष्कर्म में सहयोग करने पर पीड़िता की बुआ पूजा तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके अलावा दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई वीरपाल यादव उर्फ नीलू को पीड़िता की बुआ पूजा तोमर से बयान बदलने का दबाव डालने व विवेचना को बाधित करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था हालांकि पुलिस को चकमा देकर नीलू यादव ने कन्नौज न्यायालय में सरेंडर किया था।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा