कन्नौज: विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया राष्ट्रीय सुशासन दिवस

हसेरन।कम्पोजिट विद्यालय रेरीरामपुर विकास खण्ड हसेरन में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में बड़े उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर बच्चों को उनके जीवन संघर्षों से परिचय कराया। अटल जी की कविताएं बच्चों द्वारा सुनाई गयीं। प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवमंगल सिंह ने बताया कि यह सप्ताह राष्ट्रीय सुशासन के रूप में मनाया जा रहा है।इस जयन्ती के बाद उनका जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो जायेगा और वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस मौके पर शिक्षक कौशलेंद्र सिंह, विकास गुप्ता, पूर्ति चौबे तथा कल्पना शुक्ला उपस्थित रहीं।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment