कन्नौज: कर्मयोगी थे भगवान राम अभिताभ भदौरिया

कन्नौज। भगवान राम ने हमे कर्म को प्रधान मानने की प्रेरणा दी है। क्योंकि हम जैसा कर्म करेगे लोगो की सोच भी मेरे प्रति बैसी ही होगी और उसका परिणाम भी कर्म के अनुसार होगा। उक्त विचार कस्बा खडनी में आयोजित रामलीला महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानी रहे भूपेंद्र नारायण सिंह भदौरिया के पुत्र अमिताभ भदौरिया ने लीला का शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि राम कर्मयोगी थे। इसलिए हम सबको अपने कर्मपथ को उज्ज्वल बनाना है। कार्यक्रम जहां उत्तर प्रदेश के मशहूर हास्य कलाकार टिंकू कानपुरी की शानदार प्रस्तुतियों ने लोगो को ताली बजाने पर मजबूर किया। वही सूपर्णखा की भाव भंगिमा ने लोगों हंसते हंसते लोटपोट कर दिया । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष मोहन मिश्रा ,प्रधान सुधीर पाल , गिरजेश बैंस , अनुराग गुप्ता , रामपाल चक्रवर्ती , लाल भाई वर्मा , नीलकमल सिंह ,राहुल भदौरिया , लाल जी बैंस , गौरव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा