पचोर कस्बे में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में आज शास्त्री बड़ी मनोरम कथा सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया।कथा सुनकर श्रोता मंत्र मुक्त हो गए।पचोर कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ग्रामीणों के सहयोग से कराई जा रही है। कथावाचक रुचि शास्त्री ने कथा में आज सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा का अवलोकन किया और कहा कि किस प्रकार भगवान से मिलने के लिए सुदामा बिछड़ने के बाद प्रयास किया। और वह भगवान को मिलने के लिए उनसे द्वारिका पुरी पहुंच गए।और जैसे ही उनकी आने की खबर भगवान श्री कृष्ण को लगी कि आज हमारे दरबार में हमारे पुराने दोस्त सुदामा आया है। वह दरबार को छोड़कर ऐसे जैसे उनका पुराना खोया हुआ कुछ मिल गया हो। दरबार में बैठे सभी यह देखकर दंग रह गए और उन्होंने सुदामा को गले लगा लिया। और अपने आसन पर बैठाल कर सबको आश्चर्य कर दिया। इस मौके पर भक्तों ने कथा का रसपान किया और आरती प्रसाद ग्रहण किया। सभी भक्तों से निवेदन है कल भंडारा किया जाएगा।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा