कन्नौज: सर पर कलश रखकर निकली कलश यात्रा

कन्नौज।रामकाज सेवा समिति ने सरायमीरा स्थित काली दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा निकाली। यात्रा में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। महिलाएं सिर पर कलश रख आगे बढ़ती रहीं। यात्रा में बाल कलाकारों की जीवंत झांकियां साथ चलीं। राम सीता, लक्ष्मण, हनुमान समेत अन्य देवी देवताओं के रूप धारण किए। इसे देख हर शख्स मंत्रमुग्ध दिखा। यात्रा बस स्टैंड, तिर्वा क्रासिंग होते हुए कई मोहल्लों का भ्रमण किया। बैंड बाजे की धुन में सभी मगन रहे। जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ। फूलों की बारिश हुई। सड़क पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर शुक्ला मार्केट के पास राम कथा की शुरुआत हुई। बाला जी धाम से आए राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता शांतनु जी महाराज ने कथा सुनाई। शुरुआत शंकर विवाह से की। बताया कि शंकर कैलाश पर्वत पर आराधना में लीन रहते हैं। इसी समय दक्ष की पुत्री सती ने भगवान शंकर के साथ विवाह करने के लिए तप किया। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर सती से शंकर ने विवाह किया था। इस दौरान अनुज मिश्रा, गोपाल चतुर्वेदी,विनय पांडेय, मुकुल शुक्ला, सुकेश त्रिवेदी, उमेश, सभासद अनुराग मिश्रा ने सहयोग किया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा