कन्नौज। जनपद के गांव में सड़क पर फैली गंदगी से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। किसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं । कभी भी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती है । कन्नौज के मवई रिहायक से जिला जेल को जाने वाली रोड पर ग्राम निवासियों ने रोड के एक तरफ घूरे डालते थे । जिसमे गाय भैंस का गोबर और घर से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को वहां पर फेका जाता था । जिससे बरसात के दिनों में अत्याधिक दुर्गंध आती है। जिससे राहगीरों का निकलना दुस्वार हो रहा है । गंदगी से पनपने वाली बीमारियां कभी भी अपनी चपेट में ले सकती है। सड़क पर बाबा का मन करने में गांव के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा