ऑटो चालकों को दी हिदायत किया जागरूक गुरसहायगंज में महिला सवारी को हाथ पकड़ कर या छूकर टैंपो में बैठाने वाले चालको पर कार्रवाई होगी।चालको को चेतावनी देते हुए पुलिस ने अतिक्रमण भी हटवाया। उपनिरीक्षक अरशद अली ने शुक्रवार को कस्बा के पीडब्ल्यूडी तिराहा से कस्बा चौकी के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।फुटपाथ पर लगे ठेले,ठेलिया और दुकानों को आगे से फुट पाथ पर न लगाने की चेतावनी दी। इस दौरान टीएसआई अरशद अली ने ई रिक्शा,टेंपो और ऑटो चालको को चेतावनी दी कि कोई भी चालक महिला सवारी को छूकर या हाथ पकड़ कर वाहन पर नहीं बैठाएगा।अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया। टीएसआई अरशद द्वारा आकाश एकैडमी सेंटर के वाहन चालकों को एकत्रित कर उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।वाहन के परिचालक को बताया गया कि गाड़ी रुकने पर ही बच्चों को बैठाएं और उतारे।इस मौके पर पीआरडी सर्वेश कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता पूनम शर्मा