कन्नौज: यातायात नियमो की दी जानकारी व उल्लंघन करने पर जुर्माना

छिबरामऊ। इन दिनों टीएसआई अरशद अली नियमों का उल्लंघन करने वालो को जुर्माना अधिरोपित करने के साथ–साथ वाहन चालकों एवम राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी भी दे रहे है। साथ ही उनको यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी कर रहे है।लेकिन जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनसे जुर्माना भी अधिरोपित कर रहे है।टीएसआई अरशद द्वारा रविवार को चेकिंग के दौरान कंपाईन (गेहूं काटने वाली मशीन)को चेक किया गया। जिसका चालक बिना लाइसेंस के वाहन चलता हुआ पाया गयां,जिस पर टीएसआई ने पांच हजार का जुर्माना अधिरोहित किया साथ ही बिना ड्राइवरी लाइसेंस के वाहन चलाने देने के कारण कंपाईन मालिक पर भी जुर्माना अधिरोपित किया गया। साथ ही बिना फिटनेस बिना लाइसेंस एवं बिना बीमा के सड़क पर फर्राटे भर रहे लगभग दस वाहनों के चालान कर जुर्माना अधिरोपित किया गया।एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देश में टीएसआई अरशद अली द्वारा आज छिबरामऊ के सोरिख तिराहे,पूर्वी बाईपास,सोरोख तिरेहे के आस पास सवारी भरने वाले समस्त टेंपो चालकों को उचित स्थान पर ही ले जाकर अपने वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए और उनसे आग्रह किया गया कि आप सभी लोग जाम से निजात दिलाए।इस अभियान में पीआरडी विकास पांडेय,होमगार्ड ओम सरन आदि मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा