छिबरामऊ कन्नौज। पुलिस आपकी सुरक्षा और सहयोग के लिए है,आपकी सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए हर समय तत्पर है। पुलिस जांच में सहयोग करें,यातायात नियमों का पालन करें। जिससे आपका सफर गंतव्य तक सकुशल हो। टीएसआई अरशद अली ने आज छिबरामऊ में फर्रुखाबाद चौराहे,पूर्वी बाईपास एवम सोरिख तिराहा पर टैक्सी ड्राइवरों व अन्य जनमानस से उन्होने कहा कि यात्रा करने से पहले आवश्यक अभिलेख अपने पास अवश्य रखे। पुलिस जांच में सहयोग करें। चार चक्का वाहनों में लाल-नीली बत्ती,हूटर,काली फिल्म का उपयोग ना करें अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी। टीएसआई अरशद कस्बा छिबरामऊ में लगातार सुबह से देर शाम तक नगर के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते दिखाई दे रहे है। टीएसआई ने बताया की नगर क्षेत्र में व्यवस्थित यातायात के लिए दुकानदार अपनी सीमा के अंदर तथा ई-रिक्शा,दो और चार पहिया वाहन सड़क को पार्किंग नही बनाएगें। दुकानों के सामनें दुकानदार वाहन खडा़ नही कराएगें। आवागमन बाधित करने वालो पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होनें अपील करते हुए कहाकि आपका सहयोग आपके लिए ही सुविधा उत्पंन्न करती है,और नियम का पालन घटना,दुर्घटना के प्रतिशत को कम करती है। इस मौके पर आरक्षी यातायात मनोज कुमार , होमगार्ड ओम शरण , पीआरडी विकास कुमार , बलराम आदि उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा