कन्नौज : हरि लकड़ी का अवैध कटान जारी , लकड़ी लाधकर फर्राटा भरते ट्रैक्टर ?

जहां एक तरफ सरकार पेड़ पौधे लगाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर हरे पेड़ पौधों को काटने का काम कर रहे है। हरे पौधों का कटान लगातार जारी है। क्षेत्र में लकड़ी माफिया इस तरह से सक्रिय जैसे मिठाई में मक्खियों का होना। लगातार बरसात के बाद लकड़ी का कटान जारी है। आए दिन रोज ट्रैक्टरों पर हरि लकड़ी कट कर लेकर जाते हुए दिखाई देते है। रात दिन हरि पेड़ पौधों काटी जा रही है। वन विभाग इस बात से अनजान बना हुआ है। पेड़ लगाओ ऑक्सीजन बचाव का नारा दिया जा रहा है वही पेड़ों का कटान खुले आम बेधड़क किया जा रहा है। लकड़ी काटने वालों को किसी भी तरह का कोई भी भय खौफ नहीं है। रात के अंधेरों में ट्रैक्टर पर लकड़ी लेकर सड़कों पर फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा