कन्नौज:बुद्ध तथागत तुमको मेरा, सौ सौ बार प्रणाम है-हरिगोविंद शाक्य ‘हरि’

(द दस्तक 24 न्यूज़) , विश्व गुरु तथागत भगवान बुद्ध की असीम अनुकंपा से हमें बुद्ध कथाओं में जाने, कथा श्रवण करने तथा अपनी बात भी कहने का लगातार सुअवसर प्राप्त हो रहा है। कई कथाओं का संयोजन एवं संचालन निभाने का दायित्व भी निभाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में इसी वर्ष में ग्राम पंचायत रायपुर -सलेमपुर में दूसरी बार आदरणीय धनीराम शाक्य एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती फूलन देवी ने सात दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन कराया। बुद्ध कथा बुद्ध कथा वाचक  आदरणीय मनोज ब्लास्टर बौद्ध द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई जिसका सभी धम्म प्रेमियों ने लाभ उठाया। युवा शाक्य संगठन ने हमें न केवल आमंत्रित किया  बल्कि हमें फूल मालाओं, पंचशील पट्टिकाओं आदि से भरपूर स्वागत तथा सम्मान किया। लगभग 15 मिनट चले अपने उद्बोधन  में हमने भगवान बुद्ध के दर्शन तथा  सिद्धांतों को मानव जीवन के लिए अनुपम उपहार बताया तथा यह कहने की कोशिश की कि भगवान बुद्ध के दर्शन में वह शक्ति है जिससे अपना भारत देश एक बार फिर से सोने की चिड़िया तथा विश्व गुरु हो सकता है और सच्ची शांति प्राप्त कर सकता है। यथाशक्ति सहयोग राशि के रूप में हमने 1563 रुपए की सहयोग राशि भी आयोजक मंडल को प्रदान की। राम लखन ,सौदान सिंह ,पुनीत शाक्य, गोलू, अंशु शाक्य, सुरजीत शाक्य, भारत सिंह, सर्वेश, आदि सभी ग्रामीण तथा क्षेत्र वासियों काहृदय से आभार एवं अभिनंदन जिन्होंने मुझअकिंचन को इस लायक समझा।

Leave a Comment