गुरसहायगंज । पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय का किया घेराव जोरदार नारेबाजी कर प्रशिक्षु आईएएस को दिया ज्ञापन। तेराजाकेट स्थिति विकासखंड तालग्राम के कार्यालय पहुंच भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की एवं प्रदेश सचिव महिला मोर्चा निर्मला राठौर व जिलाध्यक्ष संदीप पाठक के नेतृत्व में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रभारी विकास खण्ड अधिकारी स्मृति मिश्रा को दिया। ज्ञापन के माध्यम से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सलेमपुर के ग्राम आसफपुर पट्टी में नाला न होने के कारण आएदिन गांव के मुख्य मार्गों पर दूषित जलभराव के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं आदि को आवागमन में असुविधा को बताते हुए जल्द से जल्द नाला निर्माण कराए जाने, विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रजलामऊ, पनिगवां, आदमपुर, तिसौली, मझपुरवा सिंघनापुर, फिरोजपुर, रसूलपुर, सहित अन्य दर्जनों गांवों में सफाई कर्मियों की लापरवाही व अनियमताओं से गंदगी का अंबार लगा है। तथा नाले व नालियां जाम होने के कारण मुख्य मार्गो, प्राथमिक विद्यालयों के आसपास दूषित जलभराव की समस्या है । जिसकी जांच कराकर संबंधित सफाई कर्मियों व सचिवो पर तत्काल उचित कार्यवाही किए जाने की मांग सहित विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों गावों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से आज भी प्रशासनिक सांठगांठ व लापरवाही से सैकड़ों वंचित पात्रों को चिन्हित कर जल्द से जल्द लाभान्वित किए जाने की भी मांग रखी। किसी के साथ विज्ञापन में अंकित समस्याओं का जल्द निस्तारण न होने पर ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी भी दी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रंजना तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नीलू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा सनुज यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा समी खान, नगर उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, नगर प्रमुख महासचिव आयुष राठौर, ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू प्रजापति, अर्चना तिवारी, प्रीति कनौजिया सहित दर्जनों महिलाएं व युवा मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा