कन्नौज छिबरामऊ आज भाजपा युवा मोर्चा कन्नौज द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर “आपातकाल के सूरवीरों का सम्मान” कार्यक्रम ब्लाक सभागार छिबरामऊ में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री श्री शशांक शेखर मिश्रा ने आपातकाल के समय की विपरीत परिस्थितिओं का उल्लेख करते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आपातकाल को भारतबर्ष का काला समय बताया उन्होंने कहा कि उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी, आडवाणी जी,जय प्रकाश नारायण आदि के द्वारा सत्ता की दुर्दांत नीतियों के विरुद्ध आंदोलन से भारत में आपातकाल हटाया गया जिससे भारत की जनता को उनके मौलिक अधिकार वापस मिले I
मुख्य वक्ता जय शंकर जी ने आपातकाल के समय के अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि बो कारागार में बंद कार्यकर्ताओं के परिवार की चिंता करके उनको अनाज आदि पहुंचाते थे l
अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, की, संचालन जिला उपाध्यक्ष रिसभ मिश्र ने किया I
कार्यक्रम में मंगलम पाण्डेय, मीडिया प्रभारी राहुल राठौर विशाल शुक्ला, सौरभ शुक्ला व्योम शुक्ल ,आकाश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहेl
कन्नौज: आपातकाल के सूरवीरों का सम्मान” कार्यक्रम ब्लाक सभागार छिबरामऊ में आयोजित किया गया
