कन्नौज : भारतीय जीवन बीमा निगम के कन्नौज कार्यालय पर 68वें स्थापना दिवस को लेकर हेल्थ और ब्लड डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन

भारतीय जीवन बीमा निगम के कन्नौज कार्यालय पर 68वें स्थापना दिवस को लेकर हेल्थ और ब्लड डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन
कन्नौज। भारतीय जीवन बीमा निगम के कन्नौज कार्यालय पर 68वें स्थापना दिवस को लेकर हेल्थ और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में एक सैकड़ा लोगों का स्वास्थ परीक्षण हुआ। जबकि रक्तदान शिविर में 17 लोगों ने रक्तदान किया। एलआईसी अधिकारी सुमित दीक्षित, अनिरुद्ध कुमार, विमल सिंह व रोहित वर्मा द्वारा आयोजित इस कैम्प में खास बात यह देखने को मिली, कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही कन्नौज के आम जन ने इस शिविर में शामिल होकर इसको सफल बनाया। शिविर का शुभारम्भ शाखा प्रबंधक हरिनारायन त्रिपाठी ने किया। रक्तदान कार्यक्रम में कपिल गेरा, आदित्य त्रिवेदी, अजय त्रिपाठी, प्रभात त्रिपाठी, अनिरुद्ध कुमार, सुमित दीक्षित, रोहित वर्मा, गंगेश मिश्र, विक्रान्त मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, दिव्यांश सिंह, अजीत आदि ने रक्तदान किया। शिविर में एक सैकड़ा लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ में संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ। भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थापना दिवस एवं बीमा सप्ताह के अवसर पर आयोजित शिविर में शाखा प्रबंधक श्री दीक्षित ने रक्तदान श्रेष्ठ दान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की, जिससे कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सदैव बनी रहे जोकि समाज के काम आती रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment