कन्नौज: नगर की बिधुत सम्बन्धी समस्या को लेकर बिजलीघर का किया घेराव दिया ज्ञापन

कन्नौज। आज भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत वितरण उपखंड छिबरामऊ का घेराव किया। जीटी रोड से कोतवाली तक जाने वाले ताजपुर रोड पर 11 हजार केवी की बिजली की लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है जो कि घनी आबादी का क्षेत्र है जिस कारण वहां की जनता इसका विरोध कर रही है । इसी मुद्दे को लेकर आज भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उपकेंद्र का घेराव कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर अपनी बात रखी जिसमें बताया गया कि शिफ्ट की जाने वाली लाइन में खुले तार है। जिसकी वजह से दुर्घटना की अधिक संभावना रहेगी या तो इसमें खुले तार की जगह बंच मोटी केबल का प्रयोग किया जाय या लाइन को किसी और जगह से निकाला जाय । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का निराकरण न हुआ तो बिजली विभाग और प्रशासन एक बड़े जन आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे । इस मौके पर रंजीत यादव, शान्ति शर्मा, पिंटू राजपूत, विनोद शर्मा, रामशंकर शर्मा, अरुण सैनी, नवाजिश अंसारी, गोपाल शुक्ला, गोपाल पाठक,पूरन शर्मा, भारत सिंह, विवेक शर्मा, राहुल शर्मा, प्रेम बाबू गुप्ता, शिवकुमार शाक्य आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment