कन्नौज : आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा पांच डॉक्टरों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में आ रहे ट्रक से जा टकराई।हादसे में स्कॉर्पियो सवार सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ।कन्नौज के पास जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची,उसकी टक्कर ट्रक से हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही डॉक्टरों की मौत हो गई।मृतकों में डा.अनिरुद्ध पुत्र पवन वर्मा 29 वर्ष,निवासी A 5 राधा बिहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा,पीजी माइक्रो बायलॉजी,कन्नौज के मोचीपुर, तेरामल्लू निवासी डा.अरुण कुमार 37 वर्ष पुत्र अंगदलाल, पीजी बायलॉजी,डा.नरदेव पुत्र रामलखन गंगवार निवासी नबाबगंज बरेली,पीजी बायो केमिस्ट्री,उपरोक्त सभी के अलावा स्टोर कीपर मेडिकल कॉलेज सैफई राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह 38 वर्ष, निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर,टेक्निकल ऑफिसर मेडिकल कॉलेज सैफई संतोष मौर्य पुत्र जीत नरायण निवासी राजपुरा भाग 3 भदोई संत रविदासनगर,की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी अपने मित्र की शादी समारोह में शामिल होकर लखनऊ से वापस लौट रहे थे।जब कि डा.जयवीर सिंह पीजी माइक्रो बायलॉजी मेडिकल कॉलेज सैफई को घायल होने के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रिफर किया गया है।घटना की सूचना पर यूपीडा टीम और पुलिस ने दुर्घटना का शिकार हुये मृतकों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है।घटना की सूचना पर जिले के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला,एसपी अमित कुमार आनंद,एसडीम तिर्वा अशोक कुमार,सहित बड़ी संख्या में पुलिस बाल भी मौके पर पहुंचे।घटना की जानकारी अधिकारियों ने लेने के बाद मृतकों का अलग अलग पोस्टमार्टम पैनल से कराये जाने की बात भी कही गई।मौके पर सैफई मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ भी बड़ी संख्या में पहुंचा।मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन से मेडिकल कॉलेज परिसर गूंज उठा।तिर्वा मेडिकल कॉलेज सहित सैफई मेडिकल कॉलेज में घटना को लेकर शोक जताते हुये आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर अवकाश कर दिया गया। घटना का कारण तेज गति और स्कॉर्पियो चालक को झपकी आना बताया गया है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा