कन्नौज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में चिकित्साधीक्षक को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक ज्ञापन दिया और उन्हीं के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी कन्नौज के लिए भी ज्ञापन दिया गया। महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ उप्र के द्वारा 9 अक्टूबर को जो ऑनलाइन पोर्टल हाजिरी का आदेश हुआ।उसको निरस्त करने की मांग की गई। महिला स्वास्थ्य कर्मियों कहना है कि है। हम लोग फील्ड वर्कर है। दूर शहर से आना जाना होता है । गांव में जाने के लिए कोई साधन नहीं होता तो हम लोग मदद लेकर या पैदल जाते है। जिससे हम लोग अपना कार्य करते है। अगर हम लोगों को सुबह और शाम को एप्प के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी देना होगा और समय से अपने कार्य क्षेत्र में भी पहुंच जाए । ये कैसे संभव होगा।अगर यह आदेश 18 अक्टूबर तक निरस्त नहीं हुआ तो हम सभी लोग एकत्रित होकर परिवार कल्याण लखनऊ में अनिश्चितकालीन के लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मधु,दीपिका दुबे,प्रभा वर्मा,आरती पाल,आरती वर्मा,मीरा, अंजली आदि महिला स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा