जहां एक घर में बेटियों की शादी की तैयारी चल रही थी। बेटी के बारात के लिए द्वारचार के बर्तन सहित अन्य घरेलू समान खरीद कर बाजार से लाए थे । खुशियों भरे घर में अचानक मातम पसर गया। पिता ने अपनी ही दो बेटियों के हाथ पीले करने से पहले ही गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घर में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी सहित बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के क्षेत्र के रनधीरपुर गांव में किसान विनोद अपनी दो बेटियां कल्पना और नेहा की 5 दिसंबर को बारात आनी थी। बारात से पहले शादी की तैयारी चल रही थी। विनोद अपनी पत्नी धन देवी और बेटा राजीव पंकज और सचिन के साथ खरीदारी करने बाजार गए हुए थे। बीती शाम में बाजार से द्वारचार के लिए बर्तन और अन्य सामान खरीद कर घर लाए थे। घर वापस आने पर एक साथ खाना खाकर अचानक कमरे में सोने चले गए। सुबह घर के लोगों ने देखा तो कमरे के अंदर विनोद ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। खुशियां भरे घर में मातम पसर गया।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा