कन्नौज: डीएपी खाद ना मिल पाने से किसान परेशान

कन्नौज। सहकारी समिति मे किसानों को चार महिनो मे मात्र तीन सौ वोरी डीएपी खाद मिली। दो महिनो से नही है समिति पर डीएपी खाद से किसान परेशान दिखाई दे रहा है। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति खडिनी मे करीब दो महिने से नही है डीएपी खाद । वही चार महिने में समिति को मात्र 300 वोरी मिली डीएपी खाद। किसान इस समय खेतों में रवि की फसल सरसों आलू गेहूं की बुवाई के लिए हजारों बीघा खेतों की वुवाई शुरू हो चुकी है। लेकिन डीएपी खाद न मिलने से क्षेत्र के किसान मायूस है। वही बाजार से अधिक दामों में खाद लेने को मजबूर है । किसान इस समय डीएपी खाद की अधिक मांग है। लेकिन समिति पर ना ही समय एनपी ना ही डीएपी खाद है यूरिया मात्र 15 वोरी है। वहीं किसानों को इस समय गेहूं की बुवाई वह आलू की बुवाई के लिए डीएपी और एनपी यूरिया आदि की अधिक अवश्यकता है। लेकिन कई महीनो से समिति के चक्कर काट लग रहे हैं। किसान रोजाना मायूस होकर लौटते लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं सचिव अनुज प्रताप सिंह ने बताया की किसानों को एनपीए का बराबर मिल रही है । दीपावली के पहले खाद बांटी गई थी । एक-दो दिन में एनपीए का डीएपी आएगी । वही यूरिया की अभी किसानों ने मांग नहीं की है। मांग होने पर यूरिया खाद उपलब्ध हो जाएगी। डीएपी खाद के लिए कई बार अधिकारियों से कहा लेकिन डीएपी की 300 बोरी सितंबर माह से पहले आई थी जो बांट दी गई थी । तब से अभी तक डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। डीएपी खाद लेने पहुंचे ग्यासपुर निवासी किसान महेंद्र ने बताया कि हम दो महीने से डीएपी खाद के लिए समिति के चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। खेतों की बुवाई प्रभावित हो रही है।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा