कन्नौज। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जंयती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में किसान सम्मान समारोह- 2024 व किसान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायिका अर्चना पाण्डेय, विधायक कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, सीडीओ रामकृपाल चौधरी ने उनके चित्र पर माल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से जनपद स्तर/ विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित कृषकों यथा- गेहूँ उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हरिनारायण ग्राम महौना, ब्लॉक तालग्राम, स्ट्राबेरी एवं ड्रैगन फूड की खेती करने वाले कृषक व्योम प्रकाश, निवासी तिर्वा, मत्स्य उत्पादन में प्रथम गौतम कुमार, निवासी ग्राम- प्रानपुर प्लयौरा एवं दुग्ध उत्पादन पशुपालन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गुरदीप कुमार सहित 72 कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेट कर सम्मानित किया गया।विधायिका अर्चना पाण्डेय ने कहा कि हम स्व. चौधरी चरण सिंह की जंयती मना रहें है। किसान आज बहुत उन्नतशील हो रहे। जिस तरीके से पहले किसानों में उदासिनता बढी थी। लेकिन आज हम देख रहे है कि तमाम नौजवान भाई इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स करने के बाद कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहें है। निरन्तर आगे बढ रहें है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग पूरी टीम के साथ संकल्पित होते हैं। कि देश की खेती को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करेंगे। ताकि चौधरी चरण सिंह की जो सोच थी। वह धरातल पर उतरे। इस दौरान जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी, केवीके अध्यक्ष डॉ वी के कन्नौजिया सहित आदि लोग रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा