हसेरन कस्बा के किसान सेवा सहकारी समिति पर दर्जनों किसानों ने पहुंचकर खाद न मिलने से प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाई। खाद को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। खाद बटबाये जाने की मांग उठाई। किसानों ने बताया दुकानों पर खाद की कालाबाजारी के चलते सहकारी समिति पर भी खाद न मिलने से आलू की बुवाई की फसल लेट हो सकती है। आलू की बुवाई का समय आ गया है। कई दिनों से समिति के चक्कर काट रहे हैं। समिति पर बैठे लोग सत्यापन न होने की वजह से खाद्य वितरण नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बताया 18 ग्राम पंचायत हैं। जिसमें खाद कम आ रही है। बड़ा क्षेत्र होने के साथ-साथ खाद की उपलब्धता कब मिल रही है। जिससे किसानों को वितरण करने में समस्या आ रही है। सचिन स्नेह लता ने बताया किसान सेवा सहकारी समिति पर खाद है ।अधिकारियों के सत्यापन के बाद ही खाद का वितरण किया जा सकता है। किसानों ने बताया खाद न मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। आलू घरों में सड़ने की कगार पर है। यदि हमें 2 दिन के अंदर खाद न मिली तो हमारे लाखों रुपए पर पानी फिर जाएगा ।इधर किसानों ने खाद न मिलने को लेकर हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन कर जल्द से जल्द खाद्य वितरण करने की मांग उठाई। प्रदर्शन में उपस्थित सुरेंद्र सिंह , ध्रुव सिंह , राजेंद्र , शिव सिंह , श्यामू बर्मा , अजीत , ओमप्रकाश , वीरेंद्र , राधारमण , श्याम सिंह , राघवेंद्र , शैलेंद्र सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा