कन्नौज। तिर्वा कस्बे में जाम की स्थित से निपटने के लिए टीएसआई अरशद अली लगातार मेहनत कर रहे हैं। आजकल उनका ध्यान ज्यादातर नाबालिक अथवा नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर है।जिसके अंतर्गत उनके द्वारा बुधवार को नाबालिक द्वारा ई–रिक्शा एवम अन्य वाहन चलाए जाने एवं नशे में वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।वही चेक करने पर एक चालक नशे की हालत में मोटर साइकिल चलाते पाया गया।टीएसआई द्वारा जिसका चालान किया गया,वही नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर उनके परिवारजनों से बात कर उनको हिदायत भी दी गई कि आगे से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहान न चलाने दे।टीएसआई का कहना है कि किसी भी दशा में नाबालिक को वाहन नहीं चलाने दिया जाएगा।टीएसआई की मेहनत का असर भी कस्बे में दिखाई दे रहा है कस्बे वासियों को जाम से काफ़ी हद तक निजात भी मिल रहा है ।बुधवार को नशे में वाहन चलाने,बिना लाइसेंस,बिना बीमा,नो पार्किंग आदि के लगभग आठ वाहनों के चालान टीएसआई अरशद अली द्वारा किए गए।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा