कन्नौज: कागजी कोरम पूरा करके ही वाहन चलाएं–टीएसआई अरशद

तिर्वा कन्नौज। यातायात निदेशालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देश एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रियंका वाजपेई के देख रेख में टीएसआई अरशद अली द्वारा शनिवार को कस्बा तिर्वागंज में यातायात सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त करते हुए मेडिकल चौराहा,ठठिया चौराहा,गांधी चौक पर यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीएस आई द्वारा करीब एक सैकड़ा वाहनों का चालान करते हुए दो लाख बीस हजार रुपए जुर्माना अधिरोपित किया गया। टीएसआई द्वारा सभी चालकों से अनुरोध किया गया कि सभी लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। क्योंकि अधिकांश मोटरसाइकिल चलाते समय एक्सीडेंट होने पर सर में चोट लगने से अत्यधिक मौतें होती हैं। इसलिए जरूरी है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे। टीएसआई द्वारा वाहन चालकों को हिदायत की गई कि जिन वाहनों के प्रदूषण,बीमा आदि नहीं है। वह दो दिवस के अंदर करा ले और जिन वाहनों के परमिट कन्नौज जनपद के नहीं है । वह अपने-अपने जनपद में ही वाहन चलाएं।यदि कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment