कन्नौज: जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत कटरी गंगपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में कासिमपुर के 164 परिवार एवं बक्शीपुरवा के 221 कुल 385 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की ।

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत कटरी गंगपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में कासिमपुर के 164 परिवार एवं बक्शीपुरवा के 221 कुल 385 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की । इस मौके पर उन्होंने गुण, चना, लाई, माचिस की डिब्बी, आटा, चावल,दाल, रिफाइंड तेल, आलू, नमक,हल्दी, मिर्च, धनिया, साबुन आदि सामग्रियों की किट व एक तिरपाल भी वितरित किया l कहा कि बाढ़ से पीड़ित 70 परिवारों को पूर्व मे राहत सामग्री वितरण की जा चुकी है। बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए सरकार तत्पर्य है l किसी को कोई समस्या उतपन्न होने नहीं दी जायेगी l सभी की हर संभव मदद की जायेगी l बाढ़ प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इस हेतु अधिकारियों को डियूटी लगा दी गयी है l अधिकारी सेवक बनकर आपकी हर संभव मदद करेंगे l

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा जी खतरे के निशान से दूरी पर है l गंगा जी के जल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है l उन्होनें कहा कि जलभराव होने से अनेक प्रकार की बीमारिया फैलती है। पीने योग्य पानी को शुद्ध रखने के लिये 20 लीटर पानी में एक क्लोरीन की गोली को डालकर शुद्ध पेयजल के रूप में प्रयोग किया जाए। इसके अतिरिक्त पानी को गर्म कर ठंडा करने के बाद ही प्रयोग में लाये। कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुये खान-पान की वस्तुओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा साफ-सफाई के साथ भोजन तैयार किया जाये। उन्होंनें कहा कि यदि कोई पशु बीमार है तो उसका त्वरित इलाज करवाया जाये। बीमार पशुओं से संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर चिकित्सा परीक्षण कर आवश्यक दवाये वितरित की जायेगी । इसके साथ ही पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशु टीकाकरण आदि का कार्य हेतु लगा दी गयी है l कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों के सम्पर्क में सम्बंधित अधिकारी अवश्य रहे। अगर उनको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो उस समस्या का त्वरित निराकरण कराये।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि सरकार आपके साथ खडी है, भाढ से पीड़ित कोई भी परिवार भूखा नही रहेगा। सरकार द्वारा आप सभी को राहत सामग्री वितरण की जा रही है। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बताए उपायो को अपनाए और सजग रहे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)श्री आशीष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, श्री रामकेश, तहसीलदार सदर ,श्री हिमांशू प्रभाकर, गंगा विचार मंच के जिला संयोजक श्री अनिल द्विवेदी आदि संबंधित उपस्थित एव ग्राम प्रधान उपस्थित रहें l

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment