कन्नौज : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, गोवंश संरक्षण, मनरेगा कार्यों, फैमली आईडी, हर घर नल योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के संबंध में आयोजित की बैठक


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, गोवंश संरक्षण, मनरेगा कार्यों, फैमली आईडी, हर घर नल योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कहा है कि दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वृहद स्तर पर स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित होंगे l आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना बना ली जाये l कहा कि स्वच्छता का प्रयास वेस्ट नहीं जायेगा l गांव स्वच्छ होगा तो बीमारियां आदि कम होंगी l इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा l उन्होंने कहा कि मार्च, 2023 से अब तक 15 लाख से अधिक यूजर्स चार्ज जमा हुआ है l गांव-गांव में घर – घर से कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है l कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है जब सभी पंचायतें मॉडल गांव होंगी l उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत 39 खेल के मैदान विकसित किये जाने थे, जिसका लक्ष्य बढ़ाकर 80 कर दिया गया है l 20 गावों में खेल के मैदान हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है l कहा कि युवा कल्याण विभाग को इस मुहीम से जोड़ा जाये तथा खेलने हेतु बैट, बॉल, बैटमिटन आदि खेलने की सामग्री उपलब्ध कराई जाये l
उन्होंने कहा कि गाँव के विकास हेतु मनरेगा से अपार सम्भावनाये l एक प्लानिंग तैयार की जाये जिसमें जिन विद्यालयों में वर्षा में जल भराव हो जाता है,वहाँ बेहतर रोड, गावों में प्रवेश द्वार, खेल का मैदान, हॉट बाजार, नदियों, तालाबों का जीर्णोद्धार आदि पर कार्य किया जाये l
उन्होंने फैमली आईडी बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए l कहा कि सभी कार्यालय ई0ऑफिस होने चाहिए l पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें l उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र एवं मॉडल शॉप दुकान के निर्माण कार्यों में गति आती दिखनी चाहिए l हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 256 गाँव हर घर जल नल योजना से युक्त हो चुके है l 243 ग्रामो में रोड नवीनीकरण अर्थात मरम्त का कार्य करा दिया गया है l मनरेगा के माध्यम से ओवरहेड टैंक तक पहुंच मार्ग बनाने हेतु कार्य किया जाये l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, डीसी एनआरएल एम श्री राजकुमार लोधी,डीसी मनरेगा श्री जीतेन्द्र यादव आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें l

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment