अशोक कुमार इण्टर कॉलेज शिवाजी नगर सरायमीरा कन्नौज में जिलास्तरीय मह्यासी महादेवी वर्मा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने बच्चो में बढ़ती अवसादग्रस्तता और आत्महत्या की प्रवृत्ति में परिवार, विद्यालय, समाज की भूमिका विषय पर चर्चा की । कुछ छात्र छात्राओं ने परिवार, विद्यालय, समाज के पक्ष में बात रखी तो कुछ छात्र छात्राओं ने उसके विपरीत बात रखी। निर्णायक महेंद्र कुमार एवम् संजय कुमार ने छात्र छात्राओं को ध्यानपूर्वक सुना। इसके पश्चात अपना निर्णय देते हुए बताया की पक्ष में रीती शुक्ला अशोक कुमार इंटर कॉलेज प्रथम स्थान , पुष्पेंद्र कुमार कन्हैया लाल विद्या मंदिर द्वितीय स्थान , लक्ष्मी अशोक कुमार इंटर कॉलेज तृतीय स्थान और विपक्ष में अंशिका शर्मा अशोक कुमार इंटर कॉलेज प्रथम स्थान , आदित्य दुबे केकेसीएन इंटर कालेज द्वितीय स्थान , वेदांत मिश्रा कन्हैया लाल विद्या मंदिर तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पूरन सिंह ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि समाज में बढ़ती अवसादग्रस्तता और आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए हमें किसी प्रकार की कोई समस्या है तो अपने परिवार या अपने करीबी शिक्षक को बताए। वो उसका निवारण ढूंढ कर उसका निवारण करेंगे, किंतु ये आत्महत्या जैसे कदम उठाना बड़ा ही निंदनीय है। विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार दुबे जी ने बताया कि छात्र आजकल छोटी छोटी समस्याओं को भी बहुत गहराई से सोचते है। जबकि हर समस्या का समाधान अवश्य होता है। अवसादग्रस्तता से बचने के लिए हमें अपनी समस्याओं के बारे में परिवार मित्रों से चर्चा करनी चाहिए। इस अवसर पर अजय कुमार जिला समन्वयक समग्र शिक्षा(माध्यमिक),प्रधानाचार्य मोहम्मद यूनुस खान और वरिष्ठ कार्यालय लिपिक सोनू सिंह विकास कुमार शिवनंदन मुकेश और पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा