जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जसोदा में फाइलेरिया मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर दवा वितरण की गई। उन्हें जागरूक किया गया। अटारा,ताखेपुरवा,जेवा,और गुधनी उपकेंद्रों के फाइलेरिया से ग्रसित लगभग 34 मरीजों को बाल्टी,मग,तौलिया,साबुन, टब,क्रीम और मरीजों को अपने सामने फाइलेरिया की दवाई खिलाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी ।इस मौके पर संतराम,राधा ,सोनी ,निर्मला, शकुन्तला, मीना आदि मरीज आए। इस मौके मयंक सिंह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर,प्रियम कटियार , धीरेन्द्र कुमार,ऋषभ सी.एच.ओ.और मधुरानी, नीतू तिवारी,रूबी तिवारी,उर्मिला, आशा बहुएं रही मौजूद।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा